रांची: इटकी थाना (Itki Police Station) पुलिस ने एक किलो 520 ग्राम गांजा (Ganja) के साथ तस्कर अजय कुमार साहू को गिरफ्तार किया है।
ग्रामीण SP नौशाद आलम ने सोमवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि इटकी थाना क्षेत्र के महुआ टिकरा गांव का अजय कुमार साहू अवैध रुप से गांजा बेचने का काम कर रहा है।
सूचना के बाद DSP रजत मणिक बाखला ने के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी (Raid) कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया।
SP ने बताया कि बरामद गांजा का बाजार मूल्य लगभग 50 हजार रुपये है।