रांची: झारखंड कांग्रेस कला, संस्कृति एवं फिल्म विभाग के नवमनोनीत चेयरमैन भानु प्रताप बड़ाईक ने शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से शिष्टाचार मुलाकात कर उनके प्रति आभार व्यक्त किया है।
बडाईक ने मंत्री को कला-संस्कृति व फिल्म के बारे में विस्तार पूर्वक अवगत कराया तथा कहा कि आप सबों के मार्गदर्शन और आशीर्वाद सें हमें प्रदेश कांग्रेस कला-संस्कृति व फिल्म विभाग के चेयरमैन की जिम्मेवारी मिली है।
इस पद की गरिमा को बनाये रखने के लिए पूरी ईमानदारी से मिली जिम्मेवारी निर्वह्न करने का भरसक कोशिश करूंगा।
राज्य में प्रदेश कांग्रेस का कला संस्कृति विभाग एक अमिट छाप रहेगा।
राज्य में कला, संस्कृति एवं फिल्म की दुनिया के कलाकारों को पार्टी में जोड़ने के साथ-साथ उनके मुकाम तक पहुंचाने के लिए विभाग हर स्तर पर संघर्षरत रहेगा।
बडाईक ने मंत्री से प्रदेश एवं जिला में कमेटी गठन और विस्तार के लिए सहयोग की मांग की है।
मंत्री बन्ना गुप्ता ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि कांग्रेस ने आपके प्रति जो भरोसा जताया है, उसपर आपको खरा उतरना है तथा संगठन को जमीन स्तर तक मजबूत करने की दिशा में काम करना है।
अधिक से अधिक कांग्रेसजनों की भागीदारी कला, संस्कृति एवं फिल्म में सुनिश्चित करनी है।
इस दिशा में जितनी मदद की जरूरत है संगठन के लिए में हर समय तैयार हैं।