धनबाद जोरापोखर में मामूली विवाद में हत्या

वह अपने साथ शराब लेकर आए थे। उन्होंने चांदो यादव को भी साथ में शराब पीने का ऑफर किया

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

धनबाद: जोरापोखर थाना (Jorapokhar Police Station) क्षेत्र में सोमवार रात दो शराबियों ने मामूली विवाद होने पर चांदो यादव नामक व्यक्ति की हत्या (Murder) कर फरार हो गए। हत्यारे होरलाडीह के बताए जाते हैं।

हत्या करने के बाद दोनों हथियार लेकर वहां से भाग निकले

जोरापोखर थाना क्षेत्र के जामाडोबा 4 नंबर पावर हाउस के समीप रहने वाले चांदो यादव (55) के घर रात दो व्यक्ति आए।

वह अपने साथ शराब लेकर आए थे। उन्होंने चांदो यादव को भी साथ में शराब पीने का ऑफर किया।

मौके पर जांच करने पहुंचे जोड़ापोखर थाना के इंस्पेक्टर विनोद उरांव ने का कहना है कि इसके बाद उनलोगों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया।

मामूली विवाद बढ़ता ही गया, जिसके बाद दोनों हत्यारों ने तेज धारदार हथियार से चांदो यादव की हत्या कर दी।

- Advertisement -
sikkim-ad

हत्या करने के बाद दोनों हथियार लेकर वहां से भाग निकले।

Share This Article