नई दिल्ली: देश के सबसे लंबे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway) का काम ताबड़तोड़ चल रहा है।
नई दिल्ली से राजस्थान के दौसा तक यह एक्सप्रेसवे यातायात (Expressway Traffic) के लिए खुल चुका है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार का इरादा इस Expressway को जल्द से जल्द तैयार करने का है।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के सचिव अनुराग जैन ने Expressway के पूरा होने के संबंध में कहा कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे दिसंबर, 2024 तक बनकर तैयार हो जाएगा।
देश की राजधानी को आर्थिक राजधानी से जोड़ने वाले इस एक्सप्रेसवे से दोनों शहरों के बीच यात्रा केवल 12 घंटे में पूरी हो सकेगी।
एक्सप्रेसवे 5 राज्यों से होकर गुजरेगी
मीडिया रिपोर्ट्स (Media Reports) के मुताबिक एक्सप्रेसवे का निर्माण तेज गति से हो रहा है।
एक्सप्रेसवे 5 राज्यों- हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र से होकर गुजरेगा।
वहीं 1,350 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे का 245 किलोमीटर हिस्सा मध्यप्रदेश में भी पड़ता है। यहां काम 9 खंडों में किया जा रहा है।
इनमें से आठ खंडों में काम लगभग पूरा हो चुका है। गौरतलब है कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस की नींव साल 2019 में रखी गई थी।
आधुनिक तकनीक से बनाया जा रहा
8 लेन के इस एक्सप्रेसवे को आधुनिक तकनीक से बनाया जा रहा है। इस एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ जाली लगाई जा रही है ताकि कोई जानवर इत्यादि सड़क पर न आ पाए।
जर्मन तकनीक से बनी सड़क पर तेज गति से गाड़ी चलाने पर भी झटका महसूस नहीं होगा।
खास बात यह है Delhi-Mumbai Expressway पर कहीं भी ब्रेकर नहीं होगा। जहां कार की अधिकतम गति सीमा 120 किलोमीटर प्रति घंटा है।
कुछ किलोमीटर पर रेस्ट एरिया बनाए जा रहे
इसी तरह ट्रक को इस पर अधिकतम 80 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलाया जा सकता है।
लेकिन, इस आधुनिक रोड पर मोटरसाइकिल, स्कूटर, तिपहिया वाहन और ट्रैक्टर जैसे धीमी गति से चलने वाले वाहनों को चलाना मना है।
Delhi-Mumbai Expressway पर कुछ किलोमीटर पर रेस्ट एरिया (Rest Area) बनाए जा रहे हैं।
इन रेस्ट एरिया में होटल, ढाबे, पेट्रोल पंप, चार्जिंग सटेशन सहित हर जरूरी सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी।