दुमका: अपराध समीक्षा को लेकर SP कार्यालय में मंगलवार को पुलिस (Police) पदाधिकारियों की बैठक आयोजित हुई।
बैठक की अध्यक्षता SP अंबर लकड़ा ने किया।
बैठक में SP ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को लंबे समय करीब 5 वर्षों से लंबित निष्पादित कांडों को समीक्षा करते हुए शेष बचे लंबित कांडों का त्वरित गति से निष्पादन करने के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए।
वाहन दुर्घटना को रोक के दिशा में विशेष दिशा-निर्देश दिए
SP ने विधि एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी पुलिस पदाधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए।
महिला सुरक्षा से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए SP ने सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र के स्कूल एवं कॉलेजों में सेमिनार आयोजित कर POCSO Act, साइबर अपराध की रोकथाम से संबंधित जागरुकता अभियान चलाने के लिए निर्देशित किए।
बैठक में उपस्थित जिला परिवहन पदाधिकारी फिलिस्प बागला ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को वाहन दुर्घटना को रोक के दिशा में विशेष दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में SDPO, जरमुंडी शिवेंद्र कुमार, SDPO, सदर मो नूर मुस्तफा, DSP मुख्यालय विजय कुमार, सदर इंस्पेक्टर नवल किशोर सिंह समेत अन्य थाना प्रभारी एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।