दुमका में केबल चोरी के आरोप में ट्रक चालक गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

दुमका: नगर थाना पुलिस ने अंडर ग्राउंडिंग केबल के वायर चोरी से ट्रक पर लोड करने के आरोप में सुनील चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

सुनील चौधरी बिहार के बलिया जिला के हल्दी थाना क्षेत्र के रेतपुरा गांव निवासी है। सुनील चौधरी ट्रक चालक है।

एएसआई कुमोद यादव ने शनिवार को बताया कि मुंबई कंपनी के ऑफसोर इंस्फाट्रक्चर नामक कंपनी है, जो दुमका जिला में अंडर ग्राउंड केबलिंग की काम करती है।

कमिश्नर आवास के समीप सत्संग आश्रम के पास मैदान में कंपनी के रखे पांच बंडल वायर को आरोपी चालक ट्रक में लोड कर रहा था।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच आरोपी चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दी है।

- Advertisement -
sikkim-ad

आरोपी चालक ने बताया कि मालिक के कहने पर वायर लोड कर रहा था।

वायर लोड कर पश्चिम बंगाल के सिउड़ी ले जाना था।

पुलिस मामले में चालक को दिए गए मोबाईल नंबर पर चोरी में संलिप्त अन्य व्यक्ति की तलाश में जुट गई है।

Share This Article