गिरिडीह: गिरिडीह टास्क फोर्स (Giridih Task Force) ने बुधवार को अवैध कारोबार के खिलाफ 3 थाना इलाके में ताबड़तोड़ छापेमारी (Raid) किया।
इसमें दस टन कोयला के साथ एक कार्टेज पत्थर लोड गाड़ी को जब्त किया। साथ ही बेंगाबाद और ताराटांड़ थाना इलाके में ही बालू लोड दो ट्रैक्टर को भी जब्त किया।
इस दौरान DMO सतीश नायक के साथ SDPO अनिल सिंह, मुफ्फसिल थाना (Muffsil Police Station) प्रभारी कमलेश पासवान समेत कई पुलिस अधिकारी और जवान शामिल थे।
मालिक का नाम भी जिला खनन अधिकारी पता लगाने में जुटे
मुफ्फसिल थाना इलाके के बराकर नदी के समीप हुए कार्रवाई के दौरान पत्थर लोड ट्रक को जब्त किया गया, जबकि अवैध कोयला लोड कई बाइक भी जब्त किया गया।
बाइक में करीब सात टन कोयला लोड बताया जा रहा है। बेंगाबाद और ताराटांड़ थाना पुलिस ने कार्रवाई के दौरान दो बालू लोड ट्रैक्टर को जब्त किया है।
जिला खनन अधिकारी सतीश नायक अब पता लगाने जुटे हुए है की पत्थर लोड ट्रक का मालिक कौन है और पत्थर किस इलाके से निकाल कर कहा पहुंचाया जा रहा था।
बालू लोड ट्रैक्टर के मालिक का नाम भी जिला खनन अधिकारी पता लगाने में जुटे हुए हैं।