नई दिल्ली : Instagram दुनियाभर में पॉपुलर फोटो और वीडियो शेयरिंग ऐप (Popular Photo and Video Sharing App) है। Short Videos यानी Reels का फीचर आने के बाद ये प्लेटफॉर्म और भी ज्यादा पॉपुलर हुआ।
मगर इसके साथ एक दिक्कत कंटेंट को लेकर रही है। इस प्लेटफॉर्म्स पर आपको कई बार सेक्सुअल कंटेंट (Sexual Content) भी नजर आते होंगे। बहुत से लोग इसकी शिकायत करते हैं। हाल में एक रिपोर्ट में चौकाने वाला खुलासा हुआ है।
Instagram एक बड़े Pedophile नेटवर्क को करता है प्रमोट
रिपोर्ट की मानें तो Instagram का एग्लोरिद्म (Algorithm) एक बड़े Pedophile नेटवर्क को प्रमोट करता है। ये नेटवर्क चाइल्ड-सेक्स मटीरियल (Child-Sex Material) को Instagram के जरिए अवैध तरीके से बेचता है।
यूनिवर्सिटी ऑफ मैसाचुसेट्स एमहर्स्ट और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (University of Massachusetts Amherst and Stanford University) ने ये जानकारी दि वॉल स्ट्रीट जर्नल (The Wall Street Journal) को दी है। रिसर्चर्स की मानें तो इंस्टाग्राम यूजर्स को Child Sex से जुड़े Hashtag Search करने देता है।
बच्चों को नुकसान पहुंचाने जैसे कंटेंट भी शामिल
यहां तक कि ग्राफिक्स टर्म #pedowhore, #preteensex, #pedobait और #mnsfw (minors not safe for work) भी सर्च किए जा सकते हैं। इन हैशटैग के जरिए यूजर्स डायरेक्ट Pedophile कंटेंट ऑफर करने वाले अकाउंट्स तक पहुंचते हैं।
इन Accounts पर यूजर्स को कई तरह के कंटेंट मिलते हैं, जिसमें बच्चों को नुकसान पहुंचाने जैसे कंटेंट भी शामिल हैं।
कुछ अकाउंट्स यूजर्स (Accounts Users) को विशेष एक्ट्स की डिमांड भी करने देते हैं। वहीं कुछ Meetings तक अरेंज करवाते हैं। एलॉन मस्क ने इंस्टग्राम की इस दिक्कत को बेहद गंभीर बताया है।
बच्चों का शोषण एक जघन्य अपराध
इस मामले में Instagram की पैरेंट कंपनी Meta के प्रवक्ता ने अपना पक्ष रखा है। उन्होंने बताया कि Instagram पर इस तरह के हजारों दूसरे सर्च टर्म्स और हैशटैग (Search Terms and Hashtags) को बैन किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि Meta लगातार इस तरह की चीजों को रोकने का प्रयास कर रही है। स्पोकपर्सन ने बताया कि कंपनी ने एक इंटरनल टास्क फोर्स बनाई है, जो इस तरह के दावों की जांच कर रही है।
मेटा के प्रवक्ता ने कहा, ‘बच्चों का शोषण एक जघन्य अपराध है। हम इससे निबटने और इस तरह के अपराध के पीछे मौजूद लोगों को पकड़वाने में कानूनी एजेंसियों (Legal Agencies) के सपोर्ट के लिए तेजी से काम कर रहे हैं।’
27 नेटवर्क किया बैन
कंपनी ने बताया कि जनवरी में उन्होंने 4,90,000 Accounts को चाइल्ड सेफ्टी पॉलिटी (Child Safety Policy) के उल्लंघन के लिए ब्लॉक किया है। इतना ही नहीं प्लेटफॉर्म ने पॉलिसी के उल्लंघन की वजह से लगभग 29 हजार Devices को बैन किया है।
इन Devices को 27 मई से 2 जून के बीच Block किया गया है। Meta ने साल 2020 से 2022 के बीच 27 नेटवर्क को अपमानजनक कंटेंट (Abusive Content) फैलाने की वजह से बैन किया है।