Health Tips : जब कभी हम भरपेट खाना खा लेते हैं तो अक्सर हमें डकार (Burp) आ जाती है। कुछ लोग तो डकार को पेट भरने का संकेत मान लेते हैं तो वहीं कुछ इसे पेट में गड़बड़ होने का संकेत मानते हैं।
कुछ ऐसा ही शायद 24 साल की नर्स बैली मैकग्रीन (Bailey McBreen) भी सोच रही थी, जब तक कि डॉक्टर ने उसे लगातार आ रही डकार के पीछे का सच नहीं बताया।
2 साल से थी लगातार डकार की समस्या
बैली मैकग्रीन ( Bailey McBreen) को 2 साल से शिकायत थी कि उसे लगातार डकार आती रहती थी। ये की बार उबकाई जैसी भी लगती थी।
पहले तो उसने इसे Ignore किया लेकिन जब दिक्कत थोड़ी अजीब लगने लगी तो उसने Doctor से अपनी समस्या बताई। उन्होंने उसकी इस दिक्कत को जानलेवा बीमारी का लक्षण मानकर जांच शुरू कर दी।
1 साल बाद महिला को नहीं लगती थी भूख
द सन (The Sun) की रिपोर्ट के मुताबिक लड़की को जनवरी, 2021 से ही डकार आने की दिक्कत थी, जो धीरे-धीरे बढ़ती चली गई। साल 2022 के फरवरी महीने में उसे दूसरी दिक्कतें भी शुरू हो गईं।
न तो उसे भूख लगती थी और न ही वो बिना दर्द के बाथरूम जा पाती थी। ऐसे में उसे नौकरी भी छोड़नी पड़ी और उसे लगा कि उसके पेट में कोई तो दिक्कत है। जब डॉक्टरों ने सीटी स्कैन (CT scan) किया, तो पता चला कि ये दरअसल एक ट्यूमर (Tumor) है जो कोलन कैंसर का रूप ले चुका है।
कैंसर के तीसरे चरण में पहुंच चुकी थी महिला
फ्लोरिडा की रहने वाली बैली ने NeedToKnow।co।uk से बात करते हुए बताया कि वो सोच भी नहीं सकती थीं कि डकार भी कैंसर का लक्षण हो सकती है।
दिन में 5-10 डकार आने से बैली (Bailey) को अजीब तो लगा लेकिन वो ज्यादा नहीं सोच पाई। स्टेज 3 कैंसर डिटेक्ट (Cancer Detect) होने के बाद बैली काफी परेशान हो गईं, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने संघर्ष किया और बीमारी को हराने के लिए जुटी हैं।
Disclaimer : यहां दी गई जानकारी केवल एक सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह जानकारी किसी भी प्रोफेशनल विशेषज्ञ (Professional Xpert) द्वारा नहीं दी गई है। इससे संबंधित कोई भी कदम उठाने से पहले अपने विशेषज्ञ से अवश्य संपर्क करें।