रांची: CCL प्रबंधन ने निदेशक तकनीकी (ओ) के TS सहित 15 अफसरों का तबादला (Transfer) कर दिया है। एरिया में जीएम रहे एक अफसर को DTO का TS बनाया गया है। इसका आदेश 13 जून देर शाम को अधिकारी स्थापना विभाग ने जारी किया।
जारी आदेश के मुताबिक तबादला किए गए सभी अधिकारी माइनिंग संवर्ग (Mining Cadre) के हैं।
कई अफसरों का एरिया बदल दिया गया
इसमें सीनियर मैनेजर से लेकर GM तक हैं। कई अफसरों का एरिया बदल दिया गया है।
तबादला किए गए अधिकारियों में कन्हैया शंकर गयवाल, अतीश कुमार दिवाकर, राजीव कुमार सिंह, एसी दे, रवीन्द्र नारायण सिंह, मनोज कुमार पांडे, शैलेश प्रसाद, अरविंद कुमार शर्मा, सुशील कुमार सिंह ,सतीश कुमार त्रिवेदी, गोपाल सिंह मीणा, कृष्णा मुरारी, मुनि नाथ सिंह, अंजनी कुमार और भूषण कुमार शामिल हैं।