नई दिल्ली: वैश्विक बाजारों (Global Markets) में कमजोरी के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 430 रुपये गिरकर 60,250 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। HDFC सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने यह जानकारी दी।
पिछले कारोबारी सत्र में सोना (Gold) 60,680 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।
दिल्ली में चांदी (Silver) की कीमत भी 620 रुपये लुढ़ककर 73,500 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।
चांदी भी गिरावट के साथ 23.85 डॉलर प्रति औंस पर
HDFC Securities के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली सर्राफा बाजार (Delhi Bullion Market) में बुधवार को सोने की हाजिर कीमत 430 रुपये के नुकसान के साथ 60,250 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी।’’
विदेशी बाजारों में सोना गिरावट के साथ 1,950 डॉलर प्रति औंस रह गया।
चांदी भी गिरावट के साथ 23.85 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।