खूंटी: उपायुक्त शशि रंजन (DC Shashi Ranjan) की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला खनन टास्क फोर्स (Mining Task Force) की हुई बैठक अवैद्य खनन को रोकने के निर्देश दिये गये।
मौके पर पूर्व में इस दिशा में संबंधित अधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई।
समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने पदाधिकारियों को जिले में अवैद्य खनन के स्थलों को चिह्नित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
15 प्राथमिकी दर्ज की गई
उन्होंने जिला टॉस्क फोर्स को निर्देश दिया कि अवैद्य तरीके से खनिज पदार्थों के खनन, परिवहन और पेडों की़ कटाई पर रोक लगाने की दिशा में कार्रवाई करें।
बैठक में बताया गया कि खूंटी (Khunti) जिले में इस वित्तीय वर्ष में अब तक बालू के संबंध में 15 प्राथमिकी दर्ज (FIR) की गई हैं।
सात अभियुक्तों के ख्लिाफ नामदर्ज प्राथमिकती के साथ ही 23 वाहनों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। 5 वाहनों से नियमानुसार दण्ड की राशि वसूल की गई है।
जिले में अवैध खनन कें मामले में 23.40 लाख रु की वसूली हुई है। बताया गया है।
कि दस जून से सभी बालू घाटों और नदियों से बालू उत्खान पर रोक दला दी गई है।
उपायुक्त ने सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि थाना प्रभारियों से समन्वय स्थापित कर अवैध खनन के विरूद्ध कार्रवाई करें।