कच्छ : भीषण चक्रवाती तूफान Biporjoy के गुरुवार को गुजरात में दस्तक देने की आशंका के मद्देनजर भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार तक सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्रों में बारिश की चेतावनी जारी की है और मछुआरों (Fishermen) को सलाह दी है कि वे समुद्र में न जाएं।
IMD की चेतावनी को देखते हुए पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने एहतियात के तौर पर चक्रवात संभावित क्षेत्रों से गुजरने वाली 67 Trains को करने का फैसला किया है।
Biparjoy नें रद्द कराई कई ट्रेने
रद्द की गई कुछ ट्रेनों में ओखा-राजकोट अनारक्षित स्पेशल , वेरावल-ओखा एक्सप्रेस, राजकोट-ओखा अनारक्षित स्पेशल, भावनगर टर्मिनस-ओखा एक्सप्रेस, अहमदाबाद-वेरावल एक्सप्रेस, पोरबंदर-वेरावल एक्सप्रेस शामिल हैं।
भारतीय Coast Guard भी गुजरात के तट पर सक्रिय रूप से गश्त कर रहा है।
देवभूमि पर मंडरा रहा चक्रवाती तूफान का साया
Biporjoy वर्तमान में पोरबंदर और देवभूमि द्वारका(Dwarka) के South West में स्थित है।
इसके गुरुवार शाम को अत्यधिक चक्रवाती तूफान के रूप में Jakhau Port के पास से गुजरने की उम्मीद है।