रामगढ़: रामगढ़ थाना (Ramgarh Police Station) क्षेत्र के चुट्टूपालू घाटी में बुधवार को स्टील शीट से लदा तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।
जिससे वहां से गुजर रहे एक स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
ट्रक रांची से रामगढ़ (Ranchi to Ramgarh) की ओर आ रहा था इसी दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।
जिससे एक नीले रंग की स्कूटी ट्रक की चपेट में आ गई। घटना में ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
वहीं घटना में ट्रक चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे पुलिस ने इलाज के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल में भर्ती कराया है।
वहीं स्कूटी सवार मृत युवक का शव पोस्टमार्टम (Post mortem) के लिए भेज दिया गया है।
मृतक की पहचान विजय पांडेय भुरकुंडा निवासी के रूप में हुई है।