पलामू में फंदे से लटका मिला दुकानदार का शव

News Aroma Media
1 Min Read

पलामू: मेन बाजार महावीर चौक सतबरवा के किराना दुकानदार रामजी प्रसाद का शव (Dead Body) गुरुवार को दुकान के गलियारे के वेंटिलेटर (Ventilator) में दुपट्टा के सहारे फंदे पर लटका मिला।

थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी ने बताया कि मेन बाजार के रामजी प्रसाद (64) को शव का MRMCH से पोस्टमार्टम (Post Mortem) कराकर उसके परिजनों को दाह संस्कार के लिए सौंप दिया है।

मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या

ASI इंद्र पासवान को परिजनों ने बताया कि रामजी बीते कई साल से बवासीर रोग से पीड़ित था। हाल के दिनों में दुकानों में आर्थिक मंदी के चलते चिंतित रहते थे।

उल्लेखनीय है कि बीते एक पखवाड़े में पांच लोगों ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर ली है।

TAGGED:
Share This Article