गोड्डा : एक भोज में ससुर देवा पहाड़िया और दामाद विनोद पहाड़िया दोनों पहुंचे थे। दोनों ने खाना खाकर शराब (Liquor) पी ली।
इसके बाद किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया। इसी दौरान ससुर ने धारदार हथियार से दामाद (Son in law) का गुप्तांग (Private Part) काट डाला।
आक्रोश में आकर दामाद ने उसी हथियार (Weapon) से ससुर की गर्दन पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
मामला गोड्डा (Godda) जिले के सुंदरपहाड़ी थाना (Sunderpahari Police Station) के डाबूबेड़ा पहाड़ी गांव का है।
पुलिस हर बिंदु पर कर रही जांच
जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस उसका इलाज करवा रही है।
डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया है।
ससुर की डेड बॉडी को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस हर बिंदु पर मामले की जांच कर रही है।