जमशेदपुर: पत्नी ज्योति कौर ने पति बिट्टू सिंह पर चाकू से इसलिए हमला कर दिया, क्योंकि वह शारीरिक संबंध (Physical Relationship) बनाने के लिए पत्नी पर दबाव दे रहा था।
यह मामला अस्वाभाविक लगता है। बेशक शारीरिक संबंध पति पत्नी की सहमति से बनता है, लेकिन पति का इसके लिए दबाव देना बहुत अस्वाभाविक नहीं है।
पत्नी को इतना कड़ा कदम नहीं उठाना चाहिए था।
मामला जमशेदपुर (Jamshedpur) के सिदगोड़ा थाना (Sidhgora Police Station) अंतर्गत भुईयांडीह ग्वाला बस्ती का है।
हमले के दौरान पत्नी ज्योति कौर भी घायल बताई जा रही है।
घायल अवस्था में भी फिर अस्पताल में भिड़ गए पति-पत्नी
बताया जाता है कि घटना की जानकारी मिलने पर ज्योति की बहन मौके पर पहुंची और दोनों को इलाज के लिए MGM अस्पताल पहुंचाया।
दोनों पक्ष अस्पताल में फिर से भीड़ गए। फिलहाल दोनों का इलाज चल रहा है। ज्योति ने बताया कि अक्टूबर 2021 में उसकी शादी बिट्टू से हुई थी।
वह पूर्व से शादी शुदा थी और बिट्टू भी पूर्व से शादीशुदा था। दोनों ने तलाक लेकर शादी की थी।
शादी के बाद से ही बिट्टू शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव देता था। संबंध नहीं बनाने पर मारपीट भी करता था।
इन्हीं सब बातों से तंग आकर उसने ऐसा कदम उठाया।