रांची: पिछले वर्ष 10 जून को राजधानी रांची (Ranchi) के मेन रोड (Main Road) इलाके में सांप्रदायिक हिंसा हुई थी।
अब जाकर एक आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा है।
बताया जाता है कि गिरफ्तार आरोपी नजमी हसन ने व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम (Whatsapp & Instagram) पर कई भड़काऊ मैसेज डाले थे।
इसके बाद से पुलिस को उसकी तलाश थी। नजमी हिंदपीढ़ी फस्ट स्ट्रीट (Hindpiri First Street) का रहने वाला है।
13 जून को प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से वह फरार चल रहा था।
पुलिस पर जमकर किया गया था पथराव
बकौल हिंदपीढ़ी पुलिस, BJP नेत्री नूपुर शर्मा के बयान के विरोध में 10 जून 2022 को रांची में एक समुदाय के लोग सड़क पर उतर आए थे।
विरोध प्रदर्शन के दौरान उपद्रव मचाने लगे। इस दौरान पुलिस पर जमकर पथराव किया गया था।
भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने फायरिंग की थी। साहिल और मुद्दसिर की गोली लगने से मौत हो गई थी।
इस घटना के अगले दिन आरोपी ने Instagram पर मैसेज किया कि समुदाय के लोग साहिल और मुद्दसिर की हत्या का बदला लेने के लिए सड़क पर उतरें।
13 जून को प्राथमिकी दर्ज (FIR) की गई थी। दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी।
इसी क्रम में बुधवार को पुलिस ने आरोपी के हिंदपीढ़ी फस्ट स्ट्रीट स्थित घर पर छापेमारी कर उसे दबोच लिया।