साहिबगंज: राधानगर थाना (Radhanagar Police Station) क्षेत्र के उत्तरी बेगमगंज सीतराम टोला काली मंदिर के पास से अवैध लॉटरी टिकट (Invalid Lottery Ticket) के साथ पुलिस ने इंद्रजीत कुमार मंडल को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार (Arrest) व्यक्ति का नाम इंद्रजीत कुमार मंडल है। इसके पास से एक लाख 28 हजार 500 रुपये की लॉटरी पुलिस ने बरामद की गई।
सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज
इस मामले में बरहरवा SDPO प्रदीप उरांव ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि राधानगर क्षेत्र में गुप्त रूप से लॉटरी बेचा जा रहा है ।
इस सूचना की सत्यापन के लिए राधानगर थाना प्रभारी राकेश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी का निर्देश दिया गया।
पुलिस ने पेशेवर तरीके से छापेमारी की और एक लाख 28 हजार 500 रुपये लागत की लॉटरी के साथ लॉटरी विक्रेता को गिरफ्तार किया।
इस मामले में सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार व्यक्ति को जेल भेजा गया है। इसके साथ अवैध लॉटरी का तार कहां से जुड़ा है, पुलिस इसकी पता लगा रही है।