रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने शुक्रवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग (Drinking Water and Sanitation Department) की संचालित योजनाओं की समीक्षा की।
उन्होंने जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) के तहत इस माह के अंत तक टैप वाटर से आच्छादित 505 गांवों के हर घर जल सर्टिफिकेशन (Har Ghar Jal Certification) की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया।
साथ ही कहा कि इसके लिए स्पेशल ड्राइव चलाया जाए।
जल जीवन मिशन के तहत 36 प्रतिशत घरों में नल से पेयजल आपूर्ति
सोरेन ने भूमिगत जल के रिचार्ज और सभी तरह के जलाशयों के संरक्षण के लिए एक्शन प्लान तैयार करने का निर्देश दिया।
साथ ही कहा कि जल की बर्बादी ना हो, इसके लिए सभी तरह के आवासीय परिसरों में वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था को प्रभावी बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाएं।
विभाग की ओर से बताया गया कि जल जीवन मिशन के तहत 36 प्रतिशत घरों में नल से पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था हो चुकी है।