रांची: शुक्रवार को मार्केटिंग बोर्ड (Marketing Board) के अध्यक्ष रविंद्र सिंह ने बोर्ड कार्यालय में पदभार ग्रहण किया।
कहा कि मार्केटिंग बोर्ड के कार्यों को बेहतर बनाया जाएगा। किसानों के चेहरे पर खुशहाली लाने की मेरी कोशिश होगी।
आनेवाले दिनों में किसानों के हित में मार्केटिंग बोर्ड काम करेगा।
मौके पर कृषि मंत्री (Minister of Agriculture) बादल पत्रलेख (Badal Patralekh), प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर,पूर्व मंत्री बंधु तिर्की, कृषि विपन्न विभाग के पार्षद कम कमलेश्वर प्रसाद सिंह, महिला नेत्री आभा सिन्हा, प्रवक्ता राकेश सिन्हा, राजीव रंजन प्रसाद सहित कई कांग्रेसी नेता मौजूद थे।
लंबा संघर्ष करने वाले को सम्मान
प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि पिछली कई सरकारों ने अपने कार्यकाल में बोर्ड निगम का गठन नहीं किया था।
हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गठबंधन की सरकार ने पहली बार पार्टी के लिए लंबे दिनों से संघर्ष करने वाले एक कार्यकर्ता को सम्मान दिया है।
अन्य लोगों को भी सम्मान मिला है। आने वाले दिनों में पूरी तरह से बोर्ड, निगम, आयोग, सीनेट और सिंडिकेट का गठन होगा।
कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि सरकार सभी 28 बाजार समितियों को बेहतर करेगी।
मुझे उम्मीद है रविंद्र सिंह को जो जिम्मेवारी मिली है, उसे वह ईमानदारी और मेहनत से पूरा करेंगे।