रांची: बॉलीवुड (Bollywood) की जानी-मानी एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Amisha Patel) ने शनिवार को झारखंड की राजधानी रांची के सिविल कोर्ट (Ranchi Civil Court) में सरेंडर किया।
इसके बाद कोर्ट की ओर से उन्हें फिर 21 जून को कोर्ट में सशरीर मौजूद रहने का निर्देश दिया गया।
गौरतलब है कि आजकल अमीषा GADAR-2 को लेकर सुर्खियों में हैं।
कोर्ट ने जारी किया था वारंट
बता दें कि यह मामला साल 2017 का है और अमीषा के खिलाफ कोर्ट ने वारंट जारी किया था।
मामला यह है कि हरमू हाउसिंग कॉलोनी (Harmu Housing Colony) में एक कार्यक्रम के दौरान लवली वर्ल्ड इंटरटेनमेंट (Lovely World Entertainment) के प्रोपराइटर अजय कुमार सिंह (Proprietor Ajay Kumar Singh) की अमीषा पटेल से मुलाकात हुई थी।
उन्हें फिल्मों में पैसे लगाने को ऑफर मिला।
आरोपों के मुताबिक फिल्म देसी मैजिक बनाने के नाम पर उन्होंने ढाई करोड़ रुपये Amisha Patel के खाते में ट्रांसफर किए।
बाउंस कर गया था दिया गया चेक
फिल्म नहीं बनाने और पैसे भी वापस नहीं देने के बाद अजय कुमार सिंह ने निचली अदालत में शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायत में बताया गया था कि Amisha Patel ने उनके साथ धोखाधड़ी की है।
फिल्म नहीं बनने पर उन्होंने अमीषा से पैसे वापस मांगे थे।
अभिनेत्री की ओर से उन्हें दिया गया चेक बाउंस कर गया। इसके बाद उन्होंने कोर्ट में शिकायत दर्ज की।