बोकारो: पिंडराजोड़ा थाना (Pindrajora Police Station) क्षेत्र के बेड़ानी मोड पर शनिवार सुबह 407 पलट जाने से उस पर सवार 2 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
जबकि 5 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पिंडराजोड़ा पुलिस (Pindrajora Police) के सहयोग के सभी जख्मी को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
जबकि दोनों मृतकों को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेजा गया।
इलाज सदर अस्पताल में चल रहा
घटना के संबंध में पिंडराजोड़ा थाना के पुलिस मोहम्मद शमीम अंसारी ने बताया कि बेड़ानी मोड़ के समीप 407 पलट गई।
घटना में दारा महतो एवं लखीकांत बाउरी की मौत हो गई, जबकि इस घटना में जगदेव बाउरी, लक्ष्मीकांत बाउरी, सन्यासी बाउरी, सुधांशु दुआरी एवं नित्यानंद दुआरी गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायलों में लकी कांत बाउरी की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिसकी इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।