A/C Cooling : मौसम (Season) में अचानक हुए बदलाव से लोग बेहद परेशान हैं।
कूलर और पंखा (Cooler & Fan) काम ही नहीं कर रहा है। वहीं, अब जो विकल्प बचता है वो AC है।
लेकिन इसके मेंटेनेंस (Maintenance) का खर्चा बहुत होता है। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स दे रहे हैं जिससे आप घर पर ही अपने खराब AC को ठीक कर सकते हैं।
सबसे पहले आपको फिल्टर साफ (Filter Clean) करना होगा। यह सबसे आम समस्या है जो आपके एयर कंडीशनर (AC) की Performance को प्रभावित कर सकती है।
पानी और कपड़े से कर सकते हैं साफ
अगर आपका एसी ठंडी हवा देना बंद कर चुका है तो आपको उसे साफ करने की जरूरत है।
आपको एसी के फिल्टर को अच्छे से साफ करना होगा। इसे आप पानी से और कपड़े से साफ कर सकते हैं।
फिल्टर साफ करने के लिए आपको सबसे पहले फ्रंट पैनल (Front Panel) के दोनों किनारों को पकड़कर इसे धीरे से खोलना होगा।
फिर पैनल को ऊपर की तरफ स्विंग करना होगा। अब Filter को बाहर खींचकर निकाल लें।
जब फिल्टर सूख जाए तो उसे वापस AC में लगा दें। फिर Front Panel को बंद कर दें। AC को ऑन करें और आपका AC फिर से ठंडी हवा देने लगेगा।
थर्मोस्टैट सीधे सूरज की रोशनी में न हो
फिल्टर साफ करने के बाद आपको यह चेक करना होगा कि आपने एसी का टैम्प्रेचर (Temperature) कितना सेट किया है।
अगर सेटिंग गलत सेट की गई हो तो ठंडक का एहसास नहीं होता है।
वहीं, आपको यह भी सुनिश्चित करना होगा कि थर्मोस्टैट (Thermostat) सीधे सूरज की रोशनी में न हो।
अगर बदलते मौसम के दौरान, आपको लगता है कि टैम्प्रेचर में उतार-चढ़ाव हो रहा है और एयर कंडीशनर off or on हो रहा है तो घर को ठंडा करने के लिए वेंटिलेशन का विकल्प चुनना होगा।
बाहर की यूनिट को अच्छे से साफ करने के लिए पानी का भी कर सकते इस्तेमाल
सबसे पहले, आपको Air Conditioner को कंट्रोल करने वाले फ्यूज (Fuse) को बंद करना होगा और Air Conditioner के टॉप पर कंडेनसर फिन्स (Condenser Fins) को वैक्यूम करना होगा।
इसके बाद, धूल या गंदगी को हटाने के लिए Soft-Bristle वाले वैक्यूम अटैचमेंट (Vacuum Attachment) का इस्तेमाल कर इसे साफ करना होगा।
बाहर की यूनिट को अच्छे से साफ करने के लिए आप पानी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। हल्के प्रेशर के साथ पानी इस यूनिट पर डालें और इसे सूखने के लिए छोड़ दें।