रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की केंद्रीय समिति की बैठक 4 जुलाई को हरमू स्थित सोहराय भवन में होगी।
बैठक को लेकर JMM के वरिष्ठ नेता विनोद कुमार पांडे ने रविवार को बताया कि JMM सुप्रीमो शिबू सोरेन (Shibu Soren) के निर्देश पर बैठक आयोजित की गई है।
बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर अनुशासनहीनता मानी
बैठक में पार्टी के सांगठनिक स्थिति और सदस्यता अभियान सहित अन्य विषयों पर विचार विमर्श किया जाएगा।
बैठक में केंद्रीय समिति के पदाधिकारी, सदस्य, जिला अध्यक्ष और जिला सचिव को उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया।
साथ ही बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर अनुशासनहीनता (Indiscipline) मानी जाएगी।