रांची: झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (JSSC) ने मैट्रिक स्तर (Matriculation Level) की संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (Combined Competitive Exam) की प्रक्रिया दोबारा शुरू कर दी है।
झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) की ओर से नियोजन नीति रद्द कर दी गई थी।
उसके बाद नियोजन नीति में संशोधन के बाद प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके तहत उद्योग विभाग में 455 पदों पर बहाली निकाली गई है।
इनमें कीटपालक व समकक्ष के 268 और कुशल शिल्पी एवं समकक्ष के 187 पद शामिल हैं।
4 जुलाई से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
इस परीक्षा के लिए 4 जुलाई से 3 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन भरना है। 5 अगस्त तक परीक्षा शुल्क का भुगतान होगा।
झारखंड मैट्रिक स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2022 (Jharkhand Matric Level Combined Competitive Examination-2022) में शामिल आवेदक जो इस विज्ञापन की शर्तों जैसे शैक्षणिक योग्यता,आयु सीमा आदि को पूरा करते हैं, उन्हें दोबारा आवेदन करना होगा।
उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम योग्यता
कीटपालक के लिए न्यूनतम योग्यता (Minimum Qualification) मैट्रिक है।
इसके अलावा झारखंड रेशम तकनीकी विकास संस्थान से एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स या 2 वर्षीय इंटर व्यावसायिक कोर्स (Inter Professional Course) उत्तीर्ण होना चाहिए।
कुशल शिल्पी के लिए न्यूनतम मैट्रिक के साथ हस्तशिल्प में एक वर्ष का सर्टिफिकेट कोर्स उत्तीर्ण होना एवं हस्तशिल्प क्षेत्र में मान्यता प्राप्त संस्थान से 2 वर्ष का कार्य अनुभव जरूरी है।