Delhi Pollution Control Committee Recruitment 2023 : दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी (Delhi Pollution Control Committee) ने ट्रेनी के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत कुल 61 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
इस संबंध में कमेटी ने आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) https://dpcc.delhigovt.nic.in पर एक डिटेल्ड नोटिफिकेशन (Detailed Notification) जारी किया है।
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के योग्य और इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ट्रेनी (Trainee) के पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि विज्ञापन जारी होने के 21 दिनों के भीतर है।
इसके बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म (Application Form) स्वीकार नहीं किया जाएगा।
इन पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को एक सलाह दी जाती है कि, वे आधिकारिक नोटिफिकेशन (Official Notification) की ठीक तरह से जांच कर लें और उसके बाद ही आवेदन करें, क्योंकि Application Form में किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी पकड़ में आती है तो फिर आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस बात का खास ध्यान रखें।
ये मिलेगा स्टाइपेंड
पहले साल – 25000 रुपये
दूसरे साल-. 25,500 रुपये
तीसरे साल – 28,000 रुपये
क्या होनी चाहिए योग्यता
ट्रेनी के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान (University / Institute) से प्रथम श्रेणी के साथ सिविल/पर्यावरण विज्ञान/रसायन विज्ञान में B.Tech Degree होनी चाहिए या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से रेग्यूलर आधार पर प्रथम श्रेणी के साथ कंप्यूटर साइंस में MCA / B.Tech होना चाहिए।
इसके साथ ही प्रथम श्रेणी के साथ LLB की डिग्री वाले भी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
वहीं भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए।