नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के रविवार को अमृतसर में NCB कार्यालय खोलने और पंजाब में नशामुक्ति के लिए BJP कार्यकर्ताओं द्वारा इसके समर्थन की योजना की घोषणा के तुरंत बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि यह और कुछ नहीं बल्कि भगवा पार्टी द्वारा अपने राजनीतिक लाभ के NCB कार्यालय का दुरुपयोग करने का प्रयास है।
ट्विटर पर भी दी इस बात की जानकारी
अमित शाह ने पंजाब (Punjab) के गुरदासपुर (Gurdaspur) में एक कार्यक्रम में कहा कि मोदी सरकार देश को नशामुक्त बनाने और पंजाब से नशे के कारोबार को उखाड़ने की दिशा में काम कर रही है।
इस समस्या से निपटने के लिए एक महीने के भीतर अमृतसर (Amritsar) में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) का कार्यालय खोला जाएगा और इसके तुरंत बाद, भाजपा कार्यकर्ता हर गांव में नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान शुरू करेंगे।
बाद में उन्होंने ट्विटर पर भी इस बात की जानकारी दी।
पंजाब के नशे से कोई लेना-देना नहीं..
केंद्रीय गृह मंत्री के ट्वीट को शेयर करते हुए केजरीवाल ने हिंदी में ट्वीट किया: आप अमृतसर में NCB का द़फ्तर खोल रहे हैं या BJP का?
फिर NCB गांव-गांव में BJP कार्यकर्ताओं के जरिये कैसे काम कर सकती है?
इसका मतलब आपको पंजाब के नशे से कोई लेना-देना नहीं। NCB को इस्तेमाल करके BJP का प्रचार करना है।
वैसे नशा तो आपकी और अकाली दल की सरकार के दौरान ही फैला था शाह साहिब?