रांची: जगन्नाथपुर (Jagannathpur) में मंगलवार को रथ यात्रा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
इसे लेकर जिला प्रशासन (District Administration) और पुलिस (Police) की ओर से सुरक्षा को लेकर पर्याप्त व्यवस्था की गई है।
रथ यात्रा (Rath Yatra) के दौरान मंदिर परिसर में मेले में एक हजार से अधिक महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है।
इसके अलावा 12 से अधिक दंडाधिकारी को भी तैनात किया गया। सुरक्षा के लिहाज से 14 जगहों पर बैरिकेडिंग (Barricading) की गई है।
जगह-जगह पर CCTV कैमरे और ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जाएगी।
साथ ही मेले परिसर की निगरानी रखने के लिए वॉच टावर (Watch Tower) भी बनाए गए है।
अस्थाई कंट्रोल रूम (Temporary Control Room) भी बनाया गया है।
SSP किशोर कौशल ने बताया कि रथ यात्रा और मेला को लेकर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।
20 जून को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जाएगी
उल्लेखनीय है कि पंद्रह दिनों तक अज्ञातवास में रहने के बाद सोमवार शाम को भगवान जगन्नाथ दर्शन देंगे।
4 जून को भगवान अज्ञातवास में चले गए थे। सोमवार को उनका नेत्रदान होगा। शाम के 4:30 बजे भगवान बाहर निकलेंगे और भक्तों को दर्शन देंगे।
20 जून को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जाएगी। भक्त उन्हें मौसीबाड़ी लेकर जाएंगे।
मौसीबाड़ी में रहने के दस दिनों बाद 29 जून को वे अपने धाम वापस लौट जाएंगे। जिसे घुरती रथ कहा जाता है।
आज भगवान जगन्नाथ, बड़े भाई बलराम और बहन सुभद्रा भक्तों को दर्शन देंगे।