नई दिल्ली/पटना: भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के वरिष्ठ अधिकारी रवि सिन्हा (Ravi Sinha) को सोमवार को रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (Research and Analysis Wing) का प्रमुख बनाया गया है।
कैबिनेट की अपॉइंटमेंट कमेटी ने सिन्हा के नाम को मंजूरी दी है। सिन्हा सामंत कुमार गोयल (Sinha Samant Kumar Goyal) की जगह लेंगे। सामंत का रॉ चीफ का कार्यकाल 30 जून को पूरा हो रहा है।
30 जून से अगले दो साल तक के लिए रॉ के चीफ रहेंगे
रवि सिन्हा 1988 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के IPS अधिकारी हैं। वह वर्तमान में मंत्रिमंडल सचिवालय (Cabinet Secretariat) में विशेष सचिव के रूप में कार्यरत हैं।
केन्द्र सरकार के एक आदेश में कहा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने रवि सिन्हा की दो साल के कार्यकाल के लिए रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (Research and Analysis Wing) के सचिव के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। वह 30 जून से अगले दो साल तक के लिए रॉ के चीफ रहेंगे।
रॉ के अधिकारी के तौर पर दिल्ली में केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर आ गये
आईपीएस रवि सिन्हा (IPS Ravi Sinha) मूल रूप से बिहार के भोजपुर जिले से आते हैं। उन्होंने दिल्ली के St. Stephen’s College से पढ़ाई की। इसके बाद 1988 में उन्होंने UPSC की परीक्षा पास की।
शुरू में उन्हें मध्यप्रदेश कैडर (Madhya Pradesh Cadre) मिला था, लेकिन बाद में वह छतीसगढ़ कैडर में आ गये। बाद में वह रॉ के अधिकारी के तौर पर दिल्ली में केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर आ गये।