नई दिल्ली: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ही शेयर बाजार (Share Market) जोरदार उतार-चढ़ाव के बाद गिरावट के साथ बंद हुआ।
बाजार में लगातार मुनाफावसूली (Profit Booking) होती रही, जिसकी वजह से Sensex और Nifty दोनों सूचकांक 52 सप्ताह के सर्वोच्च स्तर के काफी करीब पहुंचने के बावजूद गिरकर लाल निशान में बंद हुए।
दिनभर की खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स 0.34 प्रतिशत और निफ्टी 0.37 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुए।
सोमवार के कारोबार में रियल्टी, एनर्जी और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में जोरदार बिकवाली होती रही। इसी तरह FMCG, ऑटोमोबाइल और मेटल सेक्टर (Automobile and Metal Sector) के शेयर भी दबाव में कारोबार करते रहे।
16 हजार करोड़ रुपये की गिरावट
फार्मास्यूटिकल और आईटी इंडेक्स (Pharmaceutical & IT Index) आज मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। ब्रॉडर मार्केट में आज मिलाजुला कारोबार होता नजर आया, जिसकी वजह से BSE के मिडकैप इंडेक्स ने 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ और स्मॉलकैप इंडेक्स (Smallcap Index) ने 0.24 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
आज बाजार में आई गिरावट के कारण Stock Market के निवेशकों की संपत्ति में करीब 16 हजार करोड़ रुपये की गिरावट आ गई। BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन (Market Capitalization) आज के कारोबार के बाद घट कर 292.58 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया।
पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन (Market Capitalization) 292.74 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 16 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।
BSE में 3,827 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई
आज दिन भर के कारोबार में BSE में 3,827 शेयरों में Active Trading हुई। इनमें 1,680 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए जबकि 1,975 शेयरों में गिरावट का रुख रहा।
172 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। NSE में आज 2,095 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग (Active Trading) हुई। इनमें से 883 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 1,212 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए।
इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 10 शेयर बढ़त के साथ और 20 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 14 शेयर हरे निशान में और 36 शेयर लाल निशान (Red Mark) में बंद हुए।
BSE का सेंसेक्स आज 89.63 अंक की मजबूती के साथ 63,474.21 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार के दौरान लिवाली के सपोर्ट से ये सूचकांक (Index) उछल कर पिछले 52 सप्ताह के सर्वोच्च स्तर 63,583.07 के काफी करीब यानी 63,574.69 अंक तक पहुंच गया।
63,168.30 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया
उसके बाद बाजार में मुनाफावसूली शुरू हो गई, जिसकी वजह से ये सूचकांक लगातार नीचे गिरता चला गया। दोपहर 2 बजे के करीब ये सूचकांक बिकवाली के दबाव में 336.75 अंक गिरकर आज के सबसे निचले स्तर 63,047.83 अंक तक पहुंच गया।
कारोबार के आखिरी 1 घंटे में हुई खरीदारी के सपोर्ट से Sensex ने निचले स्तर से करीब 120 अंकों की रिकवरी करके 216.28 अंक की कमजोरी के साथ 63,168.30 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।
दबाव इतना अधिक था कि बाजार संभल नहीं सका
Sensex की तरह ही NSE के निफ्टी ने आज 47.30 अंक की बढ़त के साथ 18,873.30 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही शुरू हुई खरीदारी के कारण कुछ ही मिनट में ये सूचकांक पिछले 52 सप्ताह के सर्वोच्च स्तर 18,887.60 अंक के काफी करीब 18,881.45 अंक तक पहुंच गया।
इसके बाद शुरू हुई मुनाफावसूली (Profit Booking) के कारण इस सूचकांक ने भी नीचे गोता लगा दिया। बीच-बीच में खरीदार लिवाली करके बाजार को सपोर्ट करने की कोशिश करते रहे लेकिन बिकवाली का दबाव इतना अधिक था कि बाजार संभल नहीं सका।
अडाणी पोर्ट्स टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल
दिन भर के कारोबार के बाद निफ्टी ने 70.55 अंक की गिरावट के साथ 18,755.45 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।
बाजार में दिनभर हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट (Stock Market) के दिग्गज शेयरों में से HDFC लाइफ 2.79 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 2.54 प्रतिशत, Bajaj Finserv 2.21 प्रतिशत, Tech Mahindra 1.52 प्रतिशत और TCS 1.12 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स (Top 5 Gainers) की सूची में शामिल हुए।
Adani Enterprises 4.31 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा 1.77 प्रतिशत, Hero MotoCorp 1.75 प्रतिशत, Axis Bank 1.62 प्रतिशत और अडाणी पोर्ट्स (Adani Ports) 1.57 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।