साहिबगंज : रामपुर दियारा घाट (Rampur Diara Ghat) पर गंगा नदी (Ganga River) में खड़े मालवाहक जहाज को डुबोने की साजिश रचने वाले दाहू यादव (Dahu Yadav), उसके भाई सुनील यादव और पुत्र राहुल यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी।
ये लोग एक हजार करोड़ रुपए के खनन घोटाले के भी आरोपी हैं। ED भी आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
क्रू मेंबर और सुरक्षा में लगे स्टाफ के साथ मारपीट
दाहू और उसके सहयोगियों ने गुरुवार की रात जहाज के क्रू मेंबर व स्टाफ को डुबाने के मकसद से गैस कटर से छेद कर दिया था।
क्रू मेंबर और सुरक्षा में लगे स्टाफ के साथ मारपीट भी की थी।
इस मामले में दाहू यादव, उसके भाई सुनील यादव व पुत्र राहुल यादव समेत अन्य लोगों के खिलाफ मुफस्सिल थाना में केस दर्ज किया गया है। इसके बाद पुलिस की जांच तेज हो गई है।
जरूरत होने पर जहाज की जांच के लिए FSL की टीम की मदद भी ली जाएगी
मामले के अनुसंधानकर्ता SI सतीश कुमार सोनी को बनाया गया है। सूचक को 1-2 दिनों में पुलिस बुला सकती है।
वहीं जहाज में छेद कर डुबोने के प्रयास की जांच के लिए पुलिस रांची के FSL की टीम की मदद लेने पर भी विचार कर रही है।
SP अनुरंजन किस्पोट्टा ने बताया कि मुफस्सिल थाना (Mufassil Thana) में केस दर्ज होने के बाद पुलिस गंभीरता से हर बिंदु पर जांच कर रही है।
जरूरत होने पर जहाज की जांच के लिए FSL की टीम की भी मदद ली जाएगी।