गढ़वा : झारखंड के पेयजल स्वच्छता मंत्री (Drinking Water Sanitation Minister) और गढ़वा (Garhwa) के स्थानीय विधायक मिथिलेश कुमार ठाकुर (Mithilesh Kumar Thakur) ने बताया है कि गढ़वा नगर परिषद (Garhwa Municipal Council) क्षेत्र का कोई भी सड़क अब कच्ची सड़क नहीं रहेंगी।
सभी सड़कों का पक्कीकरण किया जाएगा। गढ़वा नप नगर क्षेत्र के 54 सड़कों के निर्माण की स्वीकृति मिल गई है।
उसके लिए 7 करोड़ 32 लाख रुपए राशि की स्वीकृति दी गई है।
1 सप्ताह में पूरा होगा टेंडर का काम
मंत्री ने बताया कि पूरे गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र का सर्वे कराया गया था। उनमें 160 कच्ची सड़कें पाई गई थी।
प्रथम चरण में 54 सड़कों के निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। उनका निर्माण 15वें वित्त मद की राशि से किया जाएगा।
एक सप्ताह के अंदर निविदा की प्रक्रिया पूर्ण कर सड़कों का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।
स्वीकृत सड़कों में वार्ड एक में 15, वर्ग दो में 8, वार्ड 3 में 1, वार्ड 4 में 2, वार्ड 5 में 1, वार्ड 6 में 1, वार्ड 8 में 1, वार्ड 12 में 1, वार्ड 13 में सात, वार्ड 15 में तीन, वार्ड 16 में एक, वार्ड 18 में पांच और वार्ड 19 में सात सड़कें शामिल हैं।
इन सड़कों का निर्माण विभिन्न पैकेजों में बांटकर किया जाएगा। उनमें 40 लाख से लेकर 98 लाख तक का पैकेज बनाया जाएगा।