नई दिल्ली: BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ यौन शोषण (Sexual Exploitation) का आरोप लगाने के बाद बयान बदलने वाली नाबालिग महिला पहलवान (Minor Female Wrestler) के पिता ने कहा कि उनके परिवार को धमकियां नहीं मिली हैं।
उनकी बेटी ने किसी दबाव में बयान नहीं बदला है। उन्होंने कहा, हमें जो करना था, हमने कर दिया।
हमारे परिवार को धमकी मिलने के दावे में कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने साक्षी मलिक (Sakshi Malik) से अपने बयान को स्पष्ट करने की भी मांग की।
परिवार को धमकियां मिलने के कारण उसने अपने बयान बदला
एक दिन पहले साक्षी ने दावा किया था कि नाबालिग महिला पहलवान ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 161 और 164 के तहत दो बार बयान दर्ज कराए थे।
लेकिन परिवार को लगातार मिल रही धमकियों के चलते उसने अपने बयान बदल लिए थे।
Sakshi Malik ने Video जारी कर दावा किया था नाबालिग पहलवान पुलिस और मजिस्ट्रेट के सामने अपने बयान दे चुकी है।
इस बार परिवार को धमकियां मिलने के कारण उसने अपने बयान बदल दिए।
जिसके आधार पर ही पुलिस ने कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट (Closure Report) दाखिल की है।
बृजभूषण सिंह पर नाबालिग पहलवान के आरोप पर लगा था POCSO एक्ट
दरअसल, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) और बजरंग पूनिया सहित भारत के प्रमुख पहलवान बृजभूषण सिंह पर 7 पहलवानों के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
इन 7 पहलवानों में एक नाबालिग का नाम भी शामिल था।
इसी नाबालिग पहलवान की शिकायत पर बृजभूषण पर POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ था।