जयपुर : चक्रवाती तूफान बिपोरजॉय (Cyclonic Storm Biporjoy) के चलते राजस्थान के कई जिलों में सोमवार को ऑरेंज और येलो अलर्ट (Orange and Yellow Alert) जारी किया गया। बिपोरजॉय ने राज्य में मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं से कहर बरपा रखा है।
जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र (Jaipur Meteorological Center) ने सोमवार को जहां टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, झालवाड़, दौसा, सवाई माधोपुर, करौली में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है, वहीं अजमेर, जयपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़ और धौलपुर के लिए ऑरेंज अलर्ट और येलो अलर्ट जारी किया गया है।
24 घंटों में राज्य के कई जिलों में 12 इंच तक बारिश दर्ज की गई
पिछले 24 घंटों में राज्य के कई जिलों में 12 इंच तक बारिश दर्ज की गई, वहीं पाली, जालौर, बाड़मेर और सिरोही में बाढ़ जैसे हालात देखने को मिल रहे हैं।
जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र (Jaipur Meteorological Center) के अनुसार भरतपुर व कोटा संभाग में मंगलवार तक बिपोरजॉय का असर बना रहेगा। केंद्र के अधिकारियों ने कहा कि चक्रवात आगे कमजोर होगा, और यह ज्यादा दबाव से कम दबाव वाले क्षेत्रों में परिवर्तित हो जाएगा।
चक्रवात (Cyclone) के कारण सबसे अधिक बारिश जालौर में हुई। पिछले 36 घंटे में 18 इंच बारिश दर्ज की गई। NDRF-SDRF की मदद से कई लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
11 ट्रेनों का परिचालन सोमवार तक रद्द कर दिया
वहीं रेलवे ने जोधपुर से जालोर (Jodhpur to Jalore) जाने वाली 11 ट्रेनों का परिचालन सोमवार तक रद्द कर दिया है। हाल ही में बने नए जिले सांचौर में भी 17 जून से लगातार भारी बारिश हो रही है।
अधिकारियों ने कहा है कि नर्मदा लिफ्ट नहर और सुरवा बांध (Narmada Lift Canal and Surva Dam) के टूटने के कारण सांचोर के बीस गांवों में बाढ़ जैसी स्थिति देखने को मिल रही है।