जोधपुर: जाने माने फिल्म स्टार जॉन अब्राहम (Film Star John Abraham) मंगलवार को जोधपुर पहुंचे।
जोधपुर एयरपोर्ट (Jodhpur Airport) पर अचानक John को देखकर उनके फैन्स उत्साहित हो गए। ब्लैक टीशर्ट, ट्राउजर और ब्लैक चश्मा पहने जॉन दाढ़ी और छोटे बालों में नजर आए।
बताया जा रहा है कि जॉन अब्राहम (John Abraham) की अपकमिंग फिल्म का मुहूर्त शूट जोधपुर में होना है। वे यहां Blue City की तंग गलियों में शूट करेंगे।
5 साल बाद जॉन अब्राहम जोधपुर आए
इसको लेकर जोधपुरवासियों (People of Jodhpur) में उत्साह है। अपने चहेते एक्टर की शहर में मौजूदगी से युवाओं में खासा क्रेज है।
इससे पहले जॉन अब्राहम 2017 में परमाणु The Story of Pokaran की शूटिंग के दौरान जोधपुर आए थे। वे फिल्म की शूटिंग के लिए पोकरण गए थे। करीब 5 साल बाद एक बार फिर जॉन अब्राहम जोधपुर आए हैं।
शाहरुख खान के साथ फिल्म पठान में नजर आए थे जॉन
बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम (Bollywood Actor John Abraham) हाल ही में वह शाहरुख खान के साथ फिल्म पठान में नजर आए थे।
सिद्धार्थ आनंद ने निर्देशन में बनी इस फिल्म में John ने विलेन की जबरदस्त भूमिका निभाई थी। जिसे दर्शकों और क्रिटिक्स (Critics) ने काफी पसंद किया था।