रांची: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की रांची ब्रांच की टीम लातेहार (Latehar) के चंदवा में चार पुलिसकर्मियों के मर्डर मामले में 2 नक्सलियों (Maoists) से पूछताछ कर रही है।
4 दिनों की रिमांड पर लेकर लातेहार जिले के बालूमाथ निवासी शीतल मोची और चंदवा निवासी काजेश गंझू से पूछताछ चल रही है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी इन दोनों से पूछताछ हो चुकी है।
22 नवंबर 2019 को हुई घटना के बाद 2020 में NIA ने इस केस को चेकअप किया था।
बॉर्डर और हथियार लूटने में दोनों की भूमिका सामने आई
NIA की ओर से बताया गया कि जांच के दौरान 22 नवंबर 2019 को लुकईया मोड़ में ड्यूटी पर तैनात 4 पुलिसकर्मियों की हत्या, उनके हथियार और गोला बारूद की लूट में दोनों की भूमिका सामने आई है।
घटना को अंजाम देने के लिए CPI (माओवादी) के रवींद्र गंझू के नेतृत्व में एक दल का गठन हुआ था।
दोनों आरोपी CPI (माओवादी) के कैडर हैं।