बकोरिया मुठभेड़ कांड में CBI की क्लोजर रिपोर्ट के खिलाफ सुनवाई शुरू, अगली हियरिंग इस तारीख को…

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: बकोरिया मुठभेड़ मामले (Bakoria Encounter Case) में CBI की क्लोजर रिपोर्ट के खिलाफ पीड़ित पक्ष की याचिका पर बुधवार को आंशिक सुनवाई हुई।

अब मामले में 27 जुलाई को सुनवाई होगी। उस दिन मुठभेड़ में मारे गए लोगों के परिजनों की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई होगी।

अब मामले में आगे कोई जांच नहीं होगी

पूर्व में पीड़ित पक्ष ने CBI के क्लोजर को चुनौती देने के लिए याचिका दायर करने के लिए एक सप्ताह के समय की मांग कोर्ट से की थी।

CBI के SDJM प्रवीण उरांव के कोर्ट ने पूर्व में CBI की ओर से मामले में दाखिल क्लोजर रिपोर्ट को स्वीकृत कर लिया है।

मामले में रांची CBI की ओर से 19 अप्रैल को क्लोजर रिपोर्ट दायर करते हुए बताया गया है कि अब मामले में आगे कोई जांच नहीं होगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस पर बकोरिया मुठभेड़ से जुड़े शिकायतकर्ता जवाहर यादव रांची CBI कोर्ट में प्रस्तुत हुए थे।

दिसंबर 2018 से CBI बकोरिया मुठभेड़ की जांच कर रही

उल्लेखनीय है कि पलामू के सतबरवा प्रखंड के भलवाही घाटी में 8 जून, 2015 को सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में माओवादी कमांडर अनुराग और उसका बेटा, भतीजा, पारा शिक्षक उदय यादव सहित 12 की जान गई थी।

मुठभेड़ को फर्जी बताते हुए पारा शिक्षक उदय यादव के पिता जवाहर यादव ने हाई कोर्ट में PIL दायर किया था।

हाई कोर्ट के निर्देश पर दिसंबर 2018 से CBI बकोरिया मुठभेड़ की जांच कर रही थी।

अप्रैल के अंतिम सप्ताह में CBI ने पूरे मामले में क्लोजर रिपोर्ट दी थी।

TAGGED:
Share This Article