रांची: झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) के ध्रुव हेलीकाप्टर (Dhruv Helicopter) को उड़ाने के लिए कॉन्ट्रैक्ट (Contract) आधारित 2 पायलटों की नियुक्ति की जाएगी।
इस संबंध में झारखंड गृह कार्य विभाग (Department of Home Affairs) की ओर से आवेदन आमंत्रित किया गया है।
नियुक्ति 3 साल के लिए होगी। इसके एवज में प्रति माह पांच लाख रुपए का वेतन मिलेगा।
नक्सल विरोधी अभियान के लिए इस हेलीकॉप्टर का किया जाता है उपयोग
गौरतलब है कि झारखंड में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को मदद पहुंचाने के लिए इसी हेलीकॉप्टर का उपयोग किया जाता है।
संविदा के आधार पर कार्यरत पायलट कैप्टन SI कुमारन की प्रतिनियुक्ति की संविदा अवधि चार सितंबर 2023 तक या नई नियुक्ति होने तक जो पहले हो, विस्तारित है।
चीफ पायलट कैप्टन शीलप्रिय वर्मा का कार्यकाल दस जून 2023 को समाप्त होने वाला है।
संविदा के आधार पर कार्यरत एक क्वॉलिटी मैनेजर केएम रमेश के इस्तीफे पर उनकी संविदा अवधि 16 अक्टूबर 2022 के प्रभाव से समाप्त और विरमित करने की स्वीकृति गृह विभाग ने 26 अगस्त को ही कर दी थी, जिसे निरस्त करने का आग्रह किया गया है।
पूर्व में कार्यरत एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर (Aircraft Maintenance Engineer) राजीव ठाकुर की सेवा अवधि 30 अप्रैल 2022 को समाप्त हो चुकी है और यह पद रिक्त है।