CM हेमंत सोरेन को केरल के पूर्व वित्त मंत्री ने पीपुल्स प्लानिंग पुस्तक की भेंट

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से बुधवार को कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में केरल के पूर्व वित्त मंत्री थॉमस इस्साक एवं पूर्व मुख्य सचिव केरल SM बिजयानंद (SM Bijayanand) ने मुलाकात की।

मुख्यमंत्री को “पीपुल्स प्लानिंग” पुस्तक भेंट की

संयुक्त रूप से उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि वे झारखंड भ्रमण (Jharkhand Tour) पर हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ राज्य में विकास की संभावनाओं को लेकर कुछ अहम सुझाव साझा किए।

साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री को “पीपुल्स प्लानिंग” (“People’s Planning”) पुस्तक भेंट की।इस मौके पर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वंदना डाडेल भी उपस्थित थे।

Share This Article