चतरा : चतरा (Chatra) में पुलिस ने 2 तस्करों को पकड़ा जिनसे उन्होंने छापेमारी (Raid) के दौरान करीबन 85 किलो डोडा (Doda) जप्त किया। दोनों तस्कर ईचाक से चिलाई जाने वाले रास्ते से डोडा लेकर जा रहे थे।
गुप्त सुचना पर हुई छापेमारी
बता दें की कुछ दिनों पहलें SP राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी की पिछले कई दिनों से लगातार ईचाक से चिलाई जाने वाले रास्ते से डोडा जैसे नशीले पदार्थो की तस्करी की जा रही है।
जिसकी पड़ताल करने के लिए SP के नेतृत्व में SDPO ने पुलिस टीम का गठन किया।
पुलिस के हत्थे चढ़े तस्कर
निर्देशानुषर पुलिस की टीम ने चिलोई मोड़ के पास वाहनों की चेकिंग शुरू की।
जिस दौरान तीन मोटरसाइकल तेजी से आते दिखाई दिए।
पुलिस के छापेमारी से डर कर तस्कर मोटरसाइकल छोड़कर जंगल की ओर भागने लगे।
जिसके बाद पुलिस ने प्रकाश कुमार यादव और कल्लू यादव को खदेड़कर पकड़ा। जबकि एक अभी फरार है।
पुलिस ने तीनों मोटरसाइकल की तलाशी ली जिससे उन्हें कुल 85 किलो डोडा बरामद हुआ।