पलामू में 5 लाख नकद की चोरी, जेवरात पर किया हाथ साफ़

News Aroma Media
2 Min Read

मेदिनीनगर: पलामू (Palamu) जिले के मेदिनीनगर नगर निगम (Medininagar Municipal Corporation) क्षेत्र के पांकी रोड में स्मार्ट मॉल (Smart Mall) के नज़दीक किराए के घर में रहने वाले अजीत कुमार के घर से 80 हजार रुपये नकद सहित 4 लाख रुपये के गहनों की चोरी कर ली गई है।

बता दें की अजीत कुमार नीलांबर-पीतांबरपुर थाना (Nilambar-Pitamberpur Police Station) क्षेत्र के सेहरा गांव के निवासी है जिन्होंने मेदिनीनगर शहर थाना में प्राथमिकी दर्ज (FIR) कराई है।

शहर थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है।

महीने भर घर था खली

आवेदन में अजीत कुमार ने उल्लेख किया है कि पांकी रोड में स्मार्ट मॉल के पास अर्जुन साव के मकान में करीब 8 वर्षों से वह किराए के मकान में रह रहे थे।

गर्मी छुट्टियाँ मनाने के लिए 20 मई को पुरे परिवार के साथ गांव चले गये थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

21 जून को वापस आने पर मकान का दरवाजा टूटा हुआ पाया। घर के अंदर जाने पर कमरे में अलमीरा एवं बक्सा का ताला टूटा हुआ पाया।

नकद सहित जेवरात गायब

घर के सदस्यों ने 80 हजार रुपये नगद सहित सोने का 1 कंगन, चांदी का 2 जोड़ी पायल, सोने की अंगूठी, 4 पीस मंगटीका, दुल्हन बिछिया, दो पीस मंगलसूत्र सहित कई जेवरात एवं LCD गायब होने की शिकायत की।

TAGGED:
Share This Article