गिरिडीह: चतरो-जमुआ मुख्य मार्ग पर देवरी थाना क्षेत्र जलखरियोडीह के पास सड़क हादसे (Road Accident) में जमुई में तैनात सशस्त्र सीमा बल (SSB) के जवान की मौत (SSB Jawan Death) हो गई। घटना की सूचना मिलते ही देवरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।
ड्राइविंग लाइसेंस से हुई मृतक की पहचान
मृत जवान के पास से मिले ड्राइविंग लाइसेंस (Driving license) के आधार पर उसकी पहचान चतरा जिला के चिरीडिरी गांव निवासी कुमार राणा प्रताप के रूप में हुई है।
सीमेंट लदे ट्रक ने जवान को कुचला
जानकारी के अनुसार राणा प्रताप अपने हीरो पैशन बाइक (Hero Passion Bike) से जा रहे थे। इसी दौरान चतरो–जमुआ मुख्य मार्ग पर जलखरियोडीह के पास सीमेंट से लदे ट्रक (JH-09AP-3570) ने बाइक सवार जवान को कुचला और आगे निकल गया। इस घटना में जवान राणा प्रताप की मौके पर ही मौत हो गई।
दुर्घटना की सूचना पर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान कुछ देर के लिए सड़क में गाड़ियों का आवागमन भी बाधित हो गया।
हालांकि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital) भेज दिया गया है और देवरी पुलिस ने घटना की सूचना मृतक जवान के परिजनों को दे दी है।