रांची: झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता वाली खंडपीठ में गुरुवार को लॉकडाउन के समय में झारखंड के कई जिलों में पेड़ काटने की CID जांच की रिपोर्ट (CID Investigation Report of Tree Cutting) देने का आग्रह करने वाली कमलेश कुमार सिंह (Kamlesh Kumar Singh) की जनहित याचिका की सुनवाई हुई।
खंडपीठ ने इस संबंध में CID से चार सप्ताह में स्टेटस रिपोर्ट (Status Report) मांगी है। मामले की सुनवाई चार सप्ताह बाद होगी।
इससे पहले सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के अधिवक्ता (Advocate) द्वारा कोर्ट को बताया गया कि लॉक डाउन के समय झारखंड के जामताड़ा, पलामू, चाईबासा, रांची आदि जिलों में वन विभाग की ओर से पेड़ काट दिये गये।
200 से अधिक ट्रकों में भर कर ले जाया गया पेड़ों को
इन काटे गये पेड़ों को 200 से अधिक ट्रकों में भर कर ले जाया गया। कोर्ट को यह भी बताया गया कि याचिकाकर्ता ने पत्र लिख कर CM को Lockdown में झारखंड में पेड़ काटे जाने की जानकारी दी थी।
इसके बाद मुख्यमंत्री ने DGP को मामले में जांच करने का आदेश दिया था लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। बाद में याचिकाकर्ता ने कई अन्य जगहों पर भी इसके संबंध में शिकायत की थी।