खूंटी : एक युवती ने तोरपा MLA कोचे मुंडा के भतीजे भोदो भेंगरा पर रेप (Rape) का आरोप लगाया है। कहा कि दो बार उसका जबरन गर्भपात (Abortion) कराया गया।
इस वजह से वह मानसिक और शारीरिक रूप (Mentally And Physically) से कमजोर हो गई है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर जेल भेज दिया है।
भाजपा कार्यकर्ता रही है पीड़िता
मिल रही जानकारी के अनुसार, भोदो पर तपकरा थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण (Sexual Exploitation) करने का आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार, भोदो भेंगरा 2020 से उसके साथ शादी का झांसा देकर शारिरिक संबंध बनाता रहा।
शादी करने की बात को लेकर हमेशा टालता रहा, लेकिन जब दूसरी बार गर्भपात कराया गया तो उस समय वो शादी करने की बात कही थी, लेकिन बाद में मुकर गया।
इसके बाद उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई। जानकारी के अनुसार, पीड़िता तपकरा थाना क्षेत्र की एक भाजपा कार्यकर्ता (BJP Worker) भी रही है।