शादी समारोह में गए गिरिडीह के युवक की कुएं में मिली लाश

News Aroma Media
2 Min Read

गिरिडीह: बेंगाबाद थाना (Bengabad Police Station) क्षेत्र के मोतिलेदा पंचायत (Motileda Panchayat) स्थित बनहत्ती गांव में रविवार की सुबह एक कुएं से दो दिनों से लापता युवक की लाश बरामद होने से सनसनी फैल गई।

मृतक युवक की पहचान मुफ्फसिल थाना (Muffasil Police Station) क्षेत्र के अकदोनी खुर्द के रहने वाले अशोक गोप के 24 वर्षीय पुत्र सागर यादव के रूप में हुई है।

कुएं में लाश बरामद होने की ख़बर से मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई।

सूचना पर बेंगाबाद पुलिस (Bengabad Oolice) भी मौके पर पहुंची और शव को कुएं से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

24 जून को लापता होने की रिपोर्ट दर्ज़ कराई

मृतक युवक सागर यादव 22 जून को अपने घर से बनहत्ती स्थित फूफा के घर के बगल में शादी समारोह में शरीक होने आया था। 22 जून को शादी वाली रात से ही वो लापता था।

- Advertisement -
sikkim-ad

काफी ख़ोजबीन के बाद भी जब कुछ पता नहीं चला तो 24 जून को परिजनों ने थाने में सागर के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज़ कराई थी।

मामले की जांच की जा रही

रविवार की सुबह सागर का शव उसके फूफा खागो यादव के घर के पास स्थित एक कुएं में तैरता मिला।

बताया गया कि जिस कुएं में सागर का शव पाया गया उसमें मोटर लगा हुआ था। मोटर से पानी नहीं आने पर लोग कुंआ के समीप गए।

कुंआ में झांकने पर युवक का शव पानी में तैरता हुआ दिखा।

पूरे मामले पर बेंगाबाद थाना प्रभारी शशि सिंह ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का खुलासा हो पायेगा।

मामले की जांच की जा रही है।

 

Share This Article