RBI Recruitment 2023 : बैंक में सरकारी नौकरी (Bank Government Job) की चाह रखने वालो के लिए अच्छी खबर है।
भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने Grade B Officer के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 जून को पूरी करने के बाद और वर्तमान में चल रही जूनियर इंजीनियर भर्ती की आवेदन प्रक्रिया के बीच एक और भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है।
बैंक द्वारा आज यानी मंगलवार, 20 जून 2023 को जारी संक्षिप्त विज्ञापन के अनुसार, विभिन्न विभागों में सलाहकारों, विशेषज्ञों और विश्लेषकों के कुल 66 पदों पर भर्ती की जानी है। यह भर्ती अनुबंध के आधार पर (Lateral Recruitment 2022) की जानी है।
यहां करें आवेदन
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) द्वारा निकाली गई सलाहकारों, विशेषज्ञों और विश्लेषकों की अनुबंध भर्ती में विज्ञापित पदों के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक Website , rbi.org.in पर भर्ती सेक्शन में एक्टिव किए जाने वाले लिंक के माध्यम से सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज (Application Page) पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे।
आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा और पंजीकृत विवरणों के माध्यम से Log In करके उम्मीदवार सम्बन्धित पद के लिए अपना Application सबमिट कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया (Application Process) बुधवार, 21 जून से शुरू हो कर आखिरी तारीख 11 जुलाई 2023 निर्धारित है।
इन पदों होगी भर्ती
डेटा वैज्ञानिक – 3 पद
डेटा इंजीनियर – 1 पद
आइटी सुरक्षा विशेषज्ञ – 10 पद
आइटी सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर (DIT) – 8 पद
आइटी प्रोजेक्ट एडमिनिस्ट्रेटर (DIT) – 6 पद
नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर – 3 पद
अर्थशास्त्री (Macro-economic Modeling) – 1 पद
डेटा विश्लेषक (Applied Mathematics) – 1 पद
डेटा विश्लेषक (अनुप्रयुक्त अर्थमिति) – 2 पद
डेटा विश्लेषक (TABM/HANK मॉडल) – 1 पद
विश्लेषक (ऋण जोखिम) – 1 पद
विश्लेषक (बाजार जोखिम) – 1 पद
विश्लेषक (चलनिधि जोखिम) – 1 पद
वरिष्ठ विश्लेषक (ऋण जोखिम) – 1 पद
वरिष्ठ विश्लेषक (बाजार जोखिम) – 1 पद
वरिष्ठ विश्लेषक (चलनिधि जोखिम) – 1 पद
विश्लेषक (दबाव परीक्षण) – 2 पद
विश्लेषक (विदेशी मुद्रा एवं व्यापार) – 3 पद
आइटी – साइबर सुरक्षा विश्लेषक – 8 पद
सलाहकार – लेखा – 3 पद
सलाहकार – लेखा/कर-DICGC- 1 पद
विधिक सलाहकार – लेखा/कर-DICGC- 1 पद
आइटी सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर (DICGC) – 1 पद