साहिबगंज: जिरवाबाड़ी थाना (Jirwabari Police Station) क्षेत्र के धोबिया घाट स्थित भवनाथपुर में रविवार देर रात शादी समारोह से घर लौट रहे दंपति (Couple) को अपराधियों ने गोली मार दी।
इस घटना में पत्नी की मौके पर मौत हो गई, जबकि पति की हालत गंभीर बनी हुई है।
पप्पू को भागलपुर मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती
बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना (Mufassil Thana) के सकरीगली करारा निवासी पप्पू यादव (46 ) अपनी दूसरी पत्नी मिली सिंह के साथ शहर के धोबिया घाट स्थित भवनाथपुर में किराये के मकान में रहते हैं।
रात को वे चौक बाजार से किसी की शादी से भोज खाकर लौट रहे थे।
इसी दौरान घर में घुसने के साथ ही अपराधियों ने दोनों को गोली मार दी। गोली लगते ही मिली सिंह की मौत हो गयी।
पप्पू यादव को अपराधियों ने 8 गोली मारी है, जिनमें 5 गोली पेट में, दो कंधे में और एक गर्दन में लगी है।
पप्पू को भागलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।