लातेहार: रविवार को चंदवा प्रखंड (Chandwa Block) के सहायक अध्यापकों (Para Teachers) की बैठक राजकीय मध्य विद्यालय चंदवा में हुई।
अध्यक्षता प्रखंड सचिव गोविंदा कुमार ने की।
प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रखंड अध्यक्ष बेलाल अहमद ने सरकार द्वारा किए गए वादा एवं पारा शिक्षकों पर हो रहे अत्याचार की चर्चा की।
3 महीने में वेतनमान देने का था वादा
अहमद ने बताया कि हेमंत सोरेन (Hemant Soren) सरकार बनने के पहले चुनावी घोषणापत्र में वादा किया गया था कि सरकार बनी तो सहायक अध्यापकों को तीन महीने में झारखंड में कार्यरत सभी सहायक अध्यापकों को वेतनमान दिया जाएगा।
सरकार बने लगभग साढ़े तीन वर्ष होने को हैं, मगर सरकार ने अब तक अपना वादा पूरा नहीं किया।
इसी कारण से पारा शिक्षकों में आक्रोश है।
मौके पर गोविंदा कुमार,गंगेश्वर राम,राम प्रकाश गोप,दरबारी सिंह,बाल्मीकि कुमार,अरविंद कुमार,अनिल कुमार पांडेय,फिरोज़ अंसारी,सुरेंद्र कुमार,जोसेफिन होरो सबिता सहा,रुपाली सुमन इत्यादि उपस्थित थे।