पलामू: जिले के हुसैनाबाद नगर पंचायत (Hussainabad Nagar Panchayat) के जपला धरहरा गांव में सोमवार को ससुराल आए दामाद का शव फंदे से लटका मिला।
मृतक का नाम गया जिले के शेरघाटी थाना के कालबन गांव निवासी सुदर्शन चौधरी का 24 वर्षीय पुत्र रंजीत चौधरी है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है।
पुलिस (Police) मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
सुबह नींद खुलने पर पति का शव फंदे से लटका देखा
जानकारी के अनुसार नगर पंचायत हुसैनाबाद के वार्ड नं. 6 निवासी हरि चौधरी का दामाद रंजीत चौधरी दो दिन पूर्व ही अपने ससुराल आया था।
ससुराल में 22 वर्षीय उसकी पत्नी पुष्पा देवी और करीब 1 वर्ष का उसका पुत्र था।
रंजीत के ससुर जीविकोपार्जन के लिए बाहर मजदूरी का काम करते हैं, जबकि सास किसी रिश्तेदार के घर शादी समारोह में बाहर गई थी।
पत्नी पुष्पा देवी ने बताया कि रविवार की रात खाना खाने के बाद एक ही कमरे में पति और पुत्र के साथ सोई थी।
सुबह नींद खुलने पर पति का शव फंदे से लटका देखा।
इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी जग्रनाथ धान ने बताया कि मृतक के परिवार वालों को भी इस घटना की सूचना दे दी गई है।
अभी तक मृतक के परिजनों की ओर से कोई लिखित आवेदन थाना को नहीं मिला है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।